इटावा। बकेवर थाना क्षेत्र के गांव मेंहदीपुर में एक नवविवाहिता का शव उसके घर में बरामदे के कुंदे से संदिग्ध हालत में लटका मिला। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलवाकर शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं महिला की मौत के बाद घर वाले फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। वराऊख चौकी के गांव मेंहदीपुर निवासी जबर सिंह उर्फ दिलीप राठौर की पत्नी पूजा (22) का शव गुरुवार रात गांव वालों ने उसके घर के बरामदे में लगे कुंदे पर साड़ी से लटका देखा। इसके बाद ग्रामीणों में तहर-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। लोगों ने अंदर जाकर देखा तो घर पर कोई मौजूद नहीं था।
थाना पुलिस के साथ मायके पक्ष को भी सूचना दी गई। इस पर थाना प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी, वराऊख चौकी इंचार्ज गणेश गुप्ता के साथ पहुंचे। थाना प्रभारी ने फोरेंसिक टीम को बुलवाकर विवाहिता का शव फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। देर शाम तक विवाहिता के मायके वाले नहीं पहुंचे। पुलिस उनका इंतजार कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक सन्तोष त्रिपाठी ने बताया कि इस सम्बंध में अभी कोई प्रार्थनापत्र उन्हें नहीं मिला है। जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाई की जाएगी। गांव वालों के अनुसार मृतका का विवाह करीब एक वर्ष पूर्व होना बताया जा रहा है।