दिल्ली: बाहरी दिल्ली के डीसीपी दफ्तर के परिसर में आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने छापा मारा और एक कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया.बाहरी दिल्ली के डीसीपी दफ्तर में मंगलवार को दिल्ली पुलिस की ही आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने छापेमारी की और फंड में गड़बड़ी के आरोप में एक कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि कुछ पुलिसकर्मियों की तलाश जारी है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने मंगलवार को ही केस दर्ज किया था. आरोप है बाहरी दिल्ली पुलिस की एकाउंट ब्रांच में तैनात कुछ पुलिस कर्मी पुलिस कर्मियों को मिलने वाले हाउस रेंट एलाउंस के साथ हेराफेरी कर रहे हैं. इसी मामले में केस दर्ज कर जब छापा मारा गया तो एकाउंट ब्रांच में तैनात कांस्टेबल अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया. एक महिला सब इंस्पेक्टर समेत कुछ पुलिसकर्मी भाग गए. पुलिस के मुताबिक अनिल ने 24 सिपाहियों के हाउस रेंट एलाउंस में गड़बड़झाला करके अपनी पत्नी के एकाउंट में डाल लिया था, जो करीब 20 लाख रुपये था. अब इस मामले की जांच में साफ होगा कि और कितने पुलिसकर्मी इस मामले में शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने मंगलवार को ही केस दर्ज किया था. आरोप है बाहरी दिल्ली पुलिस की एकाउंट ब्रांच में तैनात कुछ पुलिस कर्मी पुलिस कर्मियों को मिलने वाले हाउस रेंट एलाउंस के साथ हेराफेरी कर रहे हैं.
फंड में गड़बड़ी के आरोप में डीसीपी दफ्तर पर क्राइम ब्रांच टीम का छापा, एक कांस्टेबल गिरफ्तार
Loading...