अपनी फिल्मों में पावर-पैक परफॉर्मेंस देने के अलावा, रणवीर सिंह को आउट ऑफ द बॉक्स फैशन स्टेटमेंट के लिए भी जाना जाता है। वह अक्सर इवेंट्स में अजीबोगरीब कपड़ों में दिख जाते हैं। हाल ही में एक्टर को फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर फंकी लुक में देखा गया। एक्टर ने एक ग्रे और व्हाइट हुडी और स्काई ब्लू लूज डेनिम और व्हाइट शूज पहने थे। कैजुअल ड्रेस में रणवीर काफी कूल लग रहे थे। चर्चा ये हो रही है कि रणवीर और संजय लीला भंसाली एक और मैग्नम ओपस की तैयारी कर रहे हैं। अब इन बातों में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त बताएगा। वर्कफ्रंट पर, रणवीर अगली बार कबीर खान के स्पोर्ट ड्रामा फिल्म 83 में दिखाई देंगे, जिसमें उनकी वाइफ दीपिका पादुकोण भी हैं। एक्टर पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभाएंगे, जबकि एक्ट्रेस कपिल की वाइफ रोमी देव के रूप में दिखाई देंगी। फिल्म के अप्रैल 2020 में रिलीज होने की उम्मीद है। वह अक्सर इवेंट्स में अजीबोगरीब कपड़ों में दिख जाते हैं। हाल ही में एक्टर को फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर फंकी लुक में देखा गया। एक्टर ने एक ग्रे और व्हाइट हुडी और स्काई ब्लू लूज डेनिम और व्हाइट शूज पहने थे। कैजुअल ड्रेस में रणवीर काफी कूल लग रहे थे। चर्चा ये हो रही है कि रणवीर और संजय लीला भंसाली एक और मैग्नम ओपस की तैयारी कर रहे हैं।
फंकी लुक में संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर दिखे रणवीर सिंह
Loading...