Pro Kabaddi 2019 Points Table : प्रो कबड्डी 2019 प्वाइंट्स टेबल प्रो कबड्डी लीग का सातवां सीजन यानि प्रो कबड्डी लीग 2019 जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे वैसे प्लेऑफ की जंग तेज होती जा रही है। अब तक इस सीजन कुल 88 मैच खेले जा चुके हैं। गुरुवार का मैच बंगाल वारियर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया। जिसमें बंगाल ने बेंगलुरु को दो पॉइंट्स से हरा दिया। वहीँ एक अन्य मुकाबले में पटना पायरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हारकर प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखी है। इस सीजन काफी समय तक आखिरी पायदान पर चल रही पटना पायरेट्स ने प्रो कबड्डी 2019 पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। 88 मैचों के बाद अगर प्रो कबड्डी 2019 पॉइंट्स टेबल की बात करे तो दबंग दिल्ली के.सी 14 मैचों में 59 पॉइंट्स लेकर टॉप पर बनी हुई है। बेंगलुरु बुल्स 16 मैचों में 49 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है। इन 16 मैचों में बेंगलुरु ने 9 मैचों में जीत हासिल की है जबकि सात मैचों में उन्हें हार मिली है।यू मुंबा 15 मैचों में 43 पॉइंट्स के साथ पांचवें, जयपुर पिंक पैंथर्स 15 मैचों में 42 पॉइंट्स के साथ छठे, यूपी योधा 14 मैचों में 42 पॉइंट्स के साथ सातवें जबकि गुजरात फार्च्यून 14 मैचों में 34 पॉइंट्स के साथ आठवें स्थान पर है। तीन बार की प्रो कबड्डी चैंपियन पटना पायरेट्स लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद नौवें साथ पर पहुंच गई है और प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें भी जीवित रखी है। पटना के 15 मैचों में 30 पॉइंट्स है। 15 मैचों में पटना ने पांच मैचों में जीत हासिल की है जबकि दस मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। तमिल थलाइवाज 15 मैचों में 27 पॉइंट्स के साथ सबसे नीचे यानि 12वें स्थान पर है।
प्रो कबड्डी 2019 प्वाइंट्स टेबल में बंगाल ने बेंगलुरु को दो पॉइंट्स से हराया, जानिए बाकी टीमों का हाल
Loading...