लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर अशोक यादव पर ताबड़तोड़ तीन राउंड में फायरिंग का दी थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में प्रॉपर्टी डीलर को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया था। वहीं आज मंगलवार को गोलीकांड में गंभीर रूप से घायल रिटायर्ड हवलदार व प्रॉपर्टी डीलर ने तड़के के सुबह दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक प्रॉपर्टी डीलर के बेटे विशाल यादव की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। जिसके बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीम गठित की है। बता दें कि एसएसपी के आदेश के बाद एसपी ग्रामीण, एसपी क्राइम और सर्विलांस टीम एक्टिव हो गई है। साथ ही सीओ मोहनलालगंज और अलीगंज पुलिस भी बदमाशों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अब तक इस मामले में बदमाशों की तलाश के लिए करीब 70 से 80 सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिसमें पुलिस टीम को बदमाशों के खिलाफ अहम सुराग मिलें हैं। फिलहाल हमलावर अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिनकी तलाश जारी है। बताते चलें कि तीन बदमाशों ने मोहनलालगंज कस्बे में आदर्श शिक्षा निकेतन पब्लिक स्कूल के सामने प्रॉपर्टी डीलर अशोक यादव पर गोलियां बरसा दी थीं। जिसके बाद उन्हें सीएचसी से ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया था। जहां उन्होंने देर रात दम तोड़ दिया।
प्रॉपर्टी डीलर ने अस्पताल में तोड़ा दम, बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Loading...