ब्रेकिंग:

प्रेग्नेंसी पर दीपिका पादुकोण ने कहा- जब होना होगा तब हो जाएगा

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छपाक की शूटिंग में बिजी है। इसी बीच उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, शादी के कुछ समय बाद ही दीपिका की प्रेग्नेंसी की खबरें आने लगी थीं। हाल ही में एक न्यूज पोर्टल से बात करते समय दीपिका ने इस पर जवाब दिया है। दीपिका ने कहा, ये जब होना होगा तब हो जाएगा। एक महिला पर शादी के बाद प्रेग्नेंट होने का दबाव नहीं डालना चाहिए। ये एक दिन तो होगा ही लेकिन बार-बार उससे यही बात कहना गलत है।

मेरे ख्याल से जब हम ये सवाल पूछना बंद कर देंगे तो समाज में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। काम की बात करें तो दीपिका जल्द ही फिल्म श्छपाकश् में नजर आएंगी। इन दिनों वह फिल्म की शूटिंग में बिजी है। इसमें दीपकिा के साथ विक्रांत मेसी लीड रोल में नजर आएंगे। शादी के बाद छपाक दीपिका की पहली फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं। छपाक में दीपिका एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार में नजर आ रही हैं। लक्ष्मी अग्रवाल वहीं एसिड पीड़िता हैं जिन पर छपाक फिल्म आधारित है। वहीं, विक्रांत मेसी आलोक दीक्षित का, जो कि एक सामाजिक कार्यकर्ता का किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।

Loading...

Check Also

‘इश्क़ जबरिया’ की अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने किया खुलासा, लोग हमेशा करते हैं उनकी साड़ियों की तारीफ !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : साड़ी केवल एक वेशभूषा नहीं है, यह परंपरा, खूबसूरती …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com