ब्रिटिश मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन इन दिनों वो अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने 1 जनवरी को बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानयियोटौ के साथ सीक्रेट सगाई कर सबको हैरान कर दिया। बीते दिनों उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की थी। एमी शादी से पहले मां बनने वाली हैं। इसके साथ ही एमी अपनी सेहत का भी पूरा ख्याल रख रही हैं। आए दिन बेबी बंप के साथ वो जिम में वर्कआउट करती नजर आ जाती हैं। हाल ही में एमी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो स्काई सी ग्रीन कलर के तॉप साथ ब्लैक जैगिंग और स्नीकर्स में काफी कूल नजर आ रही हैं। बिना मेकअप के एमी बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं।
तस्वीर देख कर कहना गलत नहीं होगा कि, प्रेग्नेंसी के इस दौर में भी एमी खुद को फिट रखने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रही हैं। बता दें कि एमी जैक्सन अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायिटू संग लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। खबरों की मानें तो ये कपल साल 2020 में डेस्टिनेशन वेडिंग करेगा। इस कपल ने शादी के लिए ग्रीस को चुना है। एमी बीच साइड वेन्यू चाहती थीं। बीच के पास स्थित किसी विला में एमी और जॉर्ज क्रिश्चियन रीति से शादी करेंगे। दोनों लिव इन पार्टनर हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो एमी आखिरी बार 2.0 में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ रजनीकांत और अक्षय कुमार अहम किरदार मे थे। एमी बॉलीवुड से पहले साउथ की फिल्मों में काम करती थीं। उन्होंने साल 2012 में फिल्म एक दीवाना था से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वो फ्रीकी अली और सिंह इज ब्लिंग में भी नजर आईं।