बाॅलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में ईशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में वह बेटी राध्या संग डांस करती दिख रही हैं। तस्वीर में मां-बेटी मराठी लुक में दिखे। दोनों ग्रीन और रेड लावणी साड़ी में नजर आए। लावणी साड़ी में राध्या की क्यूटनेस का कोई जवाब नहीं है। राध्या ने सिर पर गजरा भी लगाया हुआ है। तस्वीरों में दोनों की शानदार बॉन्डिंग देखी जा सकती है। बता दें कि यह तस्वीरें ईशा की बेटी राध्या तख्तानी के एनुअल डे फंक्शन की हैं। जहां ईशा ने बेटी संग डांस कर सभी का दिल जीत लिया। तस्वीरें शेयर करते हुए ईशा ने लिखा-राध्या की उसकी मॉमी के साथ स्टेज पर पहली डांस परफॉर्मेंस।
फैंस उनकी तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि ईशा को हेमा की तरह ही डांस परफॉर्म करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने एक्ट्रेस के तौर पर भी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें मां हेमा और पिता धर्मेंद्र की तरह कामयाबी नहीं मिली। अब शादी के बाद ईशा अपनी फैमिली लाइफ एंजॉय कर रही हैं। तस्वीर में मां-बेटी मराठी लुक में दिखे। दोनों ग्रीन और रेड लावणी साड़ी में नजर आए। लावणी साड़ी में राध्या की क्यूटनेस का कोई जवाब नहीं है। राध्या ने सिर पर गजरा भी लगाया हुआ है। तस्वीरों में दोनों की शानदार बॉन्डिंग देखी जा सकती है।