इंटरनेट सेंसेशन प्रिया प्रकाश वारियर अक्सर अपनी अदाओं और तस्वीरों की वजह से सुर्खियां बटौरती रहती हैं। हाल ही में प्रिया ने अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है।शेयर की गई कई तस्वीरों में प्रिया टेडी बियर के साथ दिख रही हैं। वहीं, कुछ तस्वीरों में वह किताब पढ़ती नजर आ रही हैं। ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में प्रिया का कातिलाना अंदाज देखने लायक है। प्रिया की इन तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है। बता दें कि प्रिया प्रकाश वारियर ने फिल्म ओरु अदार लव से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।
ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि जब इस फिल्म का टीजर लॉन्च हुआ था तो प्रिया ने अपनी आंखों के इशारे से पूरे देश को दीवाना बना दिया था। बता दें कि प्रिया जल्द ही बाॅलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। वह फिल्म श्रीदेवी बंगलाॅ से डेब्यू कर रही हैं। फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ है। जिसके बाद प्रिया विवादों में आ गए हैं। फिल्म के विषय को श्रीदेवी की मौत से जोड़कर देखा जा रहा है जबकि निर्देशक का कहना है कि फिल्म श्रीदेवी से जुड़ी हुई नहीं है। फिल्म को रिलीज से रोकने के लिए श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने डायरेक्टर को कानूनी नोटिस भी भेजा है।