ब्रेकिंग:

प्रियंका ने गांधी जयंती पर आयोजित संदेश यात्रा में की शिरकत, भाजपा को नसीहत देते हुए कहा- ‘बापू के बारे में बात करने से पहले उनके रास्ते पर चलना सीखें

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गांधी जयंती पर बुधवार को आयोजित गांधी संदेश यात्रा में शिरकत की. इस दौरान प्रियंका गांधी ने BJP को नसीहत दी कि ‘बापू के बारे में बात करने से पहले उनके रास्ते पर चलना सीखें.’ प्रियंका गांधी ने शहीद स्मारक से जीपीओ तक करीब ढाई किलोमीटर की पदयात्रा की और गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार प्रियंका को पार्टी प्रदेश कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करना था, लेकिन वह जीपीओ से ही हवाईअड्डे रवाना हो गईं. पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने राज्य मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं से कहा कि जिला प्रशासन ने एक साजिश के तहत प्रियंका को दौरे के लिए बहुत कम समय दिया. इसी वजह से वह पार्टी राज्य मुख्यालय नहीं आ सकीं. उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन ने प्रियंका को दिन में समय दिया था. साथ ही प्रशासन ने पूरा प्रयास किया कि प्रियंका पार्टी कार्यालय ना पहुंच सकें. चूंकि उन्हें दिया गया समय खत्म हो गया था इसलिए प्रियंका ने मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करने का कार्यक्रम रद्द कर दिया. दूसरी ओर, कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रियंका को काफी तेज बुखार था. इस वजह से उन्होंने दौरा छोटा कर दिया और जल्दी ही दिल्ली लौट गईं. प्रियंका ने पदयात्रा शुरू करने से पहले संवाददाताओं के साथ संक्षिप्त बातचीत में सत्तारूढ़ भाजपा पर व्यंग्य करते हुए कहा कि पार्टी को पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रास्ते पर चलना चाहिये. बाद में उनके बारे में बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘सत्य के पथ पर चलना गांधी का आदर्श था. भाजपा पहले सत्य के पथ पर चले फिर गांधी की बातें करे.’

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com