अशाेक यादव, लखनऊ। कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी चुनाव को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी यानी कांग्रेस की सरकार आने पर आशा बहनो और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दस हजार रूपये का मासिक मानदेय दिया जायेगा।
शाहजहांपुर में प्रदर्शनकारी आशाओं पर पुलिस कार्रवाई की भर्त्सना करते हुये प्रियंका ने बुधवार को ट्वीट किया “ उप्र सरकार द्वारा आशा बहनों पर किया गया एक-एक वार उनके द्वारा किए गए कार्यों का अपमान है। मेरी आशा बहनों ने कोरोना में व अन्य मौकों पर पूरी लगन से अपनी सेवाएं दीं। मानदेय उनका हक है।उनकी बात सुनना सरकार का कर्तव्य। आशा बहनें सम्मान की हकदार हैं और मैं इस लड़ाई में उनके साथ हूं।”
उन्होने कहा “ कांग्रेस पार्टी आशा बहनों के मानदेय के हक और उनके सम्मान के प्रति प्रतिबद्ध है और सरकार बनने पर आशा बहनों एवं आंगनबाड़ी कर्मियों को 10,000 रु प्रतिमाह का मानदेय देगी।