राहुल यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका गुप्ता ने 26 दिसंबर 2021 को प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे को बुलंद करने के लिए और लड़कियों को आत्म मजबूत करने के लिए आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इजाजत न दिए जाने पर क्षोभ जताया है ।उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है । एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की बड़ी रैलियों का आयोजन हो रहा है। दूसरी तरफ कांग्रेसी के कार्यक्रमों को इजाजत नहीं दी जा रही है । सरकार द्वारा ऐसी तानाशाही और कुर्सी पर बने रहने के लिए विपक्ष की आवाज को दबाना लोकतंत्र के लिए घातक है ।
प्रियंका गुप्ता ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने मैराथन की पूरी तैयारी कर ली है ।हजारों लड़कियों ने मैराथन में भागीदारी के लिए फार्म भरा है और अपनी रुचि दिखाई है ।ऐसे में मैराथन दौड़ को अनुमति ना देना नारी शक्ति का अपमान है । कांग्रेस का सरकार से निवेदन है कि सरकार उत्तर प्रदेश पुलिस को अनुमति देने के लिए आदेशित करें अन्यथा कांग्रेसी इसे मुद्दे को जनता के बीच ले जायेगी । उत्तर प्रदेश में जन-जन तक खासतौर से महिलाओं के बीच ले जाएगी और भाजपा की महिला विरोधी सोच को उजागर करेगी ।
प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई भाजपा: प्रियंका गुप्ता
Loading...