लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को ट्वीट कर अंतिम बड़े मंगल पर बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि समस्त जन-जन को आखिरी बड़े मंगल के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। बता दें कि, इस दिन पूरा लखनऊ लाल लंगोटे वाले की जय के उद्घोष से गूंज उठता है। बड़ा मंगल के दिन प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मंदिर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे और पर्याप्त पुलिस बल के साथ बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्ते भी तैनात किए गए हैं। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए प्रमुख मंदिरों की ओर जाने वाले मार्गों का यातायात परिवर्तित किया गया है। मान्यता है कि इस परंपरा की शुरुआत लगभग 400 वर्ष पूर्व मुगल शासक ने की थी। नवाब मोहमद अली शाह का बेटा गंभीर रूप से बीमार हुआ। उनकी बेगम रूबिया ने उसका कई जगह इलाज कराया, लेकिन वह ठीक नहीं हुआ। बेटे की सलामती की मन्नत मांगने वह अलीगंज के पुराने हनुमान मंदिर आईं। पुजारी ने बेटे को मंदिर में ही छोड़ देने कहा। रूबिया रात में बेटे को मंदिर में ही छोड गईं। दूसरे दिन रूबिया को बेटा पूरी तरह स्वस्थ मिला। तब रूबिया ने इस पुराने हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया।
प्रियंका गांधी ने ज्येष्ठ मास के आखिरी बड़े मंगल पर ट्वीट कर दी बधाई
Loading...