एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1-2 दिसंबर को जोधपुर के पैलेस उम्मेद भवन में शादी रचा ली है। ये शादी कैथोलिक और हिंदू रीति रिवाज से हुई है। इस शादी में प्रियंका के परिवार वालो समेत निक का भी पूरा परिवार शामिल हुआ था। वहीं निक के भाई जो जोनस की होने वाली पत्नी सोफी टर्नर को देख सबके मुंह खुले रह गए। दरअसल इस समय सोफी इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस में खूब एंजॉय करती दिखीं। इस दौरान सोफी ने रेड कलर का लहंगा चोली पहना था, जिस पर गोल्डन कलर का वर्क हुआ था। इस देसी अंदाज में सोफी बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। अक्सर बोल्ड अंदाज में नजर आने वाली सोफी के इस दिलकश अंदाज ने सबका ध्यान अपनी और खींच लिया। सोफी की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें वह नाचतीं हुई दिख रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि सोफी ने फेमस डिजाइनर अबुजानी संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ लगंहा पहना था। सोफी की एक तस्वीर डिजाइनर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर भी शेयर की है। शादी समारोह में पूरा जोनस परिवार शामिल हुआ था। निक के पिता डेनिस जोनस और मां केविन जोनस सीनियर, उनके भाई केविन और उनकी पत्नी डेनियेल, दूसरे भाई जो और उनकी मंगेतर सोफी टर्नर, एक और भाई फ्रेंकी जोनस शादी में इंडियन ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दिए थे। प्रियंका और निक शादी के बाद आज दिल्ली में पहला रिसेप्शन देगें। इस रिस्पेशन में परिवार के लोगों के अलावा दिल्ली के नामी लोगों को भी न्यौता भेजा गया है। वहीं खबरों की मानें तो इस रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। इतना ही नहीं रिसेप्शन में राजनीति से जुड़ी कई हस्तियां भी शामिल हो सकती हैं। रिसेप्शन में मुकेश अंबानी भी अपने परिवार के साथ शामिल होंगे। दिल्ली में रिसेप्शन देने के बाद निकयांका मुंबई में भी एक रिसेप्शन करेंगे। इस रिसेप्शन में बाॅलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल होंगी। हालांकि इस रिसेप्शन की डेट अभी तक सामने नहीं आईं।
प्रियंका की शादी में लहंगा पहन खूब नाचीं उनकी जेठानी, ट्रेडिशनल लुक में देख खुले रह गए सबके मुंह
Loading...