अशाेक यादव, लखनऊ। कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर हमला करते हुए रविवार को कहा कि बड़े पैमाने पर रोजगार देने का वादा करने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार से युवाओं ने जब रोजगार मांगा और कैंडल मार्च निकाला तो उन पर लाठी डंडे बरसाए गए।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, “यूपी के युवा हाथों में मोमबत्तियों का उजाला लेकर आवाज उठा रहे थे कि ‘रोजगार दो’…लेकिन अंधेरगर्दी की पर्याय बन चुकी योगी सरकार ने उन युवाओं को लाठियां दीं।” इसके साथ ही उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे भाजपा सरकार के लाठी-डंडों से डर कर चुप नहीं रहे बल्कि अपना संघर्ष जारी रखें।
उन्होंने युवाओं से कहा, “साथियों, ये कितनी भी लाठियां चलाएं, रोजगार के हक की लड़ाई की लौ बुझने मत देना। मैं इस लड़ाई में आपके साथ हूं।” वहीं इस मामले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा रोजगार माँगने वालों को यूपी सरकार ने लाठियां दीं…जब भाजपा वोट माँगने आए तो याद रखना।
गौरतलब है कि लखनऊ में शिक्षक की नौकरी चाह रहे युवा बीते शनिवार की शाम को 1090 चौराहे पर कैंडिल मार्च निकाल रहे थे। तभी पुलिस आ गई और लाठियां भांज कर युवाओं को खदेड़ा गया। शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग है 69 हजार शिक्षकों की बहाली की जाए। साथ ही 22 हजार सीट और जोड़ी जाएं।