लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने अपने प्रदेश कार्यालय स्थित सभागार में प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव की उपस्थिति में वर्तमान राजनीति व सामाजिक मुद्दों को लेकर बैठक की। जहां शिवपाल यादव ने शिक्षक दिवस पर बधाई देते हुए कहां की सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान व्यक्ति होने के साथ एक बहुत ही अच्छे शिक्षक भी थे, जिनकी याद में हम शिक्षक दिवस मनाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने देश व प्रदेश भर के सभी शिक्षकों को बधाई दी। इसके आगे विपक्षी सरकार पर हमला बोलते हुए कहां कि जिस तरह बिजली की दरों में 12% की बढ़ोतरी की गई है, निहायत ही यह अफसोस जनक है।
अभी कुछ ही दिन पहले बिजली की दरों में बढ़ोतरी हुई थी कि सरकार ने दोबारा बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी। इससे यह साफ जाहिर होता है कि सरकार गरीबों को दबाना चाहती है। वहीं मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल कि देश का साइंटिस्ट इस देश को आगे बढ़ाने की बात करता है तो वहीं दूसरी तरफ मिड डे मील में बच्चों को नमक रोटी खाने पर मजबूर किया जाता है और इस पर जो अधिकारियों के बयान आते हैं वह निहायत अफसोस जनक हैं? उस पर शिवपाल यादव ने कहा कि देश बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहा है और यह सरकार तानाशाही के अलावा कुछ नहीं कर रही है।