ब्रेकिंग:

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने ग्रामीण क्षेत्र में किया रोड शो

इटावा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) 41 लोकसभा क्षेत्र में आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव एवं राष्ट्रीय महासचिव रामनरेश यादव (मिनी) ने इटावा के प्रत्याशी शंभू दयाल दोहरे के समर्थन में एक बहुत बड़ा रोड शो विण्डवांकलां, चकरनगर से प्रारम्भ होकर हनुमंतपुरा चौराहा से चकरनगर मुख्य मार्ग से होेते हुए कस्बा-लखना बाईपास होते हुए बकेवर चौराहा बकेवर से ग्राम-लुधियानी से ग्राम-खितौरा थाना-बकेवर से होत हुए ग्राम-पालीखुर्द से भरथना आकर समाप्त हुआ इस रोड शो में राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के साथ क्षेत्र की जनता जुड़ती गई और एक बड़ा कारवां जन सैलाव के साथ बनता चला गया।

क्षेत्र की जनता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को स्नेह व आर्शिवाद दिया और कहा इटावा 41 लोकसभा से आपके प्रत्याशी शम्भू दयाल दोहरे को भारी मतों से विजयी बनायेंगे और आपके हाथों को मजबूत करेंगे। राष्ट्रिय अध्यक्ष ने कहा इटावा मेरी जन्म भूमि है और में कई वर्षाें से इस क्षेत्र में बहुत विकास किया है और आपके सुख दुख में हमेशा आपके साथ खड़ा रहा हूँ। इसलिये में आज आपके सामने अपने प्रत्याशी को जिताने की अपील करता हूं और वादा करता हूँ आप हमें ताकत देंगे और देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचायेंगे तो गरीब, पिछड़ों किसानों, मजदूरों, अल्पसंख्यकों क्षेत्रों एवं सभी वर्गों का विकास कराऊंगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ पूर्व विधायिका सुख देवी वर्मा, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, जिलाध्यक्ष सुनील यादव, प्रमुख महासचिव कृष्ण मुरारी गुप्ता, के0के यादव, बृजेन्द्र यादव, फरहान शकील, शहर अध्यक्ष इदरीश अंसारी, अनवार हुसैन, धीरेन्द्र यादव, निशांत चौधरी, शिव विवेक यादव, संजू चौधरी, आलोक पटेल, आदित्य तिवारी एडवोकेट, योगेश शर्मा, अनिल यादव, प्रवीण कठेरिया, राजू यादव एडवोकेट, आलोक दीक्षित, कामिल कुरैषी, राजीव दुबे, राजू राजपूत, लल्ला गाड़ीपुरा, पप्पू कुशवाह, गुडडू यादव, मुस्तकीम राईन, अखिलेश त्रिपाठी, नजीर अहमद, प्रदीप सोनी, इरशाद पहलवान, इलियास अंसारी, सुनील यादव (भूरे) सभासद, षिराज भाई,शुहैल अंसारी, कफील अंसारी, मुमताज अंसारी, शमीम अधिवक्ता, साबिर भाई, छोटू भाई, आरिफ अंसारी, बोबी पाल, पप्पू चौधरी, प्रदीप भदौरिया, राजा छावड़ा, राघवेन्द्र, सौरभ यादव बच्चा, ध्रुव चौबे, गुडडू चौधरी, लला चौधरी, मो0 जोएब, नारायन राजपूत, आषीश पटेल, मो0 अकरम, प्रदीप यादव, परमजीत छावड़ा, राहुल यादव, फरियाद भारती,आदेश यादव, प्रशांत शर्मा, आदि। इनके साथ उपस्थित रहें।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com