बरेली। किसान गोष्ठी करने अचानक बरेली पहुंचे डा. तोगड़िया ने तीखें अंदाज कहा कि वह किसी भी सरकार को राम मंदिर और किसानों के हक से समझौता किसी भी कीमत में नही करने देंगे जिसके लिए उन्होंने 9 फरवरी को अपनी खुद की नई पार्टी बनाने का एलान तक कर दिया। कभी विश्व हिंदू परिषद के फायरब्रांड नेता रहे डा. प्रवीण भाई तोगड़िया ने नौ फरवरी को नई राजनीतिक पार्टी बनाने का एलान किया है। किसान गोष्ठी करने अचानक बरेली पहुंचे डा. तोगड़िया कालीबाड़ी में जाम में फंस गए। हालांकि जाम के दौरान ही उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।बीसलपुर रोड स्थित हारूनगला में राजेश पटेल के आवास पर आयोजित किसान गोष्ठी में डा. तोगड़िया मोदी सरकार पर फिलहाल नरम रहे। मगर, किसानों के मुद्दों पर बोलते हुए नया नारा दिया- ‘फसल हमारी, दाम तुम्हारा… नहीं चलेगा… नहीं चलेगा।’
फसल हमारी, दाम हमारा… यही चलेगा.. यही चलेगा। उन्होंने कहा कि गेहूं और धान समेत हर फसल का मूल्य लागत का डेढ़ गुना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह नौ फरवरी को नए राजनीतिक दल का गठन करने जा रहे हैं। नाम की घोषणा उसी दिन करेंगे। उनकी पार्टी देश-प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बरेली मंडल की तीन सीटों पर लोकसभा प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए गए हैं। मगर, अभी घोषणा नहीं करेंगे। सरकार बनने पर अयोध्या में राम मंदिर और किसानों की फसल का लाभकारी मूल्य देकर ही दम लेंगे। किसान गोष्ठी के दौरान हुई कॉन्फेंस में प्रवीण तोगड़िया ने बताया कि इस कॉन्फेंस का मुख्य उद्देश्य सरकारों को यह बताना है कि वह किसी भी हाल में अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर और किसानों को लाभार्थी होने रोकने वालो के खिलाफ आंदोलन कर अपनी पार्टी बनाकर उनका सहयोग करेंगे।