ब्रेकिंग:

प्रवक्ता भर्ती 2021 के 12 विषयों का इंटरव्यू शेड्यूल जारी, pariksha.up.nic.in से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 17 और 18 अगस्त 2021 को हुई प्रवक्ता भर्ती परीक्षा के साक्षात्कार 05-10-2021 से 20-10-2021 तक आयोजित किए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की पीजीटी परीक्षा 2021 सफल अभ्यर्थी 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे साक्षात्कार में भाग लेने के लिए अपने एडमिट कार्ड चयन बोर्ड की वेबसाइट www.upsessb.org या https://pariksha.up.nic.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं।

Website Link for the Admit Cards

चयन बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, साक्षात्कार के कार्यक्रमानुसार तिथिवार, विषयवार अभ्यर्थियों की सूची चयन बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित है। सूची में अंकित अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे दिशा-निर्देशों का ठीक से अध्यन कर लें और परीक्षा पोर्टल (www.pariksha.up.nic.in) पर ऑनलाइन आवेदन में बताए गए अभिलेखों को अपलोड करें और संस्था का विकल्प चयन करते हुए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। 

12 विषयों में सफल अभ्यर्थियों की सूची विषयवार –

पहले बैच की रिपोर्टिंग का समय सुबह 8 बजे और दूसरे बैच की रिपोर्टिंग का समय 12 बजे है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि साक्षात्कार की तिथि व समय में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

ऐसे विषय जिन्हें लेकर प्रतियोगी सिविल सेवा की तैयारी करते हैं, उनमें प्रवक्ता के लिए अधिक आवेदन हुए हैं। इसके पीछे बड़ा कारण यह भी है कि प्रवक्ता के लिए संबंधित विषय में परास्नातक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। टीजीटी सामाजिक विज्ञान के लिए सर्वाधिक 1,14,764 आवेदन किए गए थे। टीजीटी के 16 विषयों के लिए 710854 और पीजीटी के 23 विषयों के लिए 473401 आवेदन जमा कराए गए। टीजीटी के लिए बीएड अनिवार्य है। टीजीटी-पीजीटी के 15198 पदों के लिए 11.84 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

Loading...

Check Also

ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह संपन्न, आकर्षण का केन्द्र रही दीक्षांत शोभा यात्रा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com