जिले के गंगापार फूलपुर में स्थित इफको संयंत्र में मंगलवार को बायलर फटने से वहां कार्यरत दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए। इफको फूलपुर के जनसंपर्क अधिकारी संजय मिश्र ने बताया कि बायलर फटने की घटना दोपहर करीब सवा एक बजे की है।
इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर मृत व्यक्ति की पहचान प्रदीप कुमार (45 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं अस्पताल में मरने वाले कर्मी का नाम अजय (30 वर्ष) है। इस घटना में 16 लोग घायल हुए है जो खतरे से बाहर हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।