बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपने लुक को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों कैटरीना सलमान खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म भारत की प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच उनको मुंबई के जुहू में स्पॉट किया गया। कैटरीना यहां अपनी फिल्म भारत का प्रमोशन करने पहुंचीं थीं। इन तस्वीरों में वो ग्लैमरस अंदाज से कहर ढा रही हैं। इस खास इवेंट में वो न्यू और डिफरेंट लुक में नजर आईं। इस दौरान कैटरीना ने ब्लू आउटफिट कैरी किया है। इसके साथ वह मैचिंग हील्स, स्ट्रेट खुले बालों में बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। उन्होंने कार से उतरते ही कैमरे में व फैंस को जमकर पोज दिए। कैट का ये लुक काफी फैंस को दीवाना बना रहा है। बता दें कि कैटरीना खूबसूरत और हॉटनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं और वो हर बार अपने हॉट फोटोशूट के जरिए ये साबित कर देती हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2019 में कैटरीना की झोली में दो बड़े बजट की फिल्में हैं। एक तरफ जहां वो सलमान खान के साथ भारत में नजर आएंगी, तो वहीं रेमो डिसूजा की आने वाली फिल्म में भी काम करने वाली है। भारत 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म में कैटरीना और सलमान के अलावा दिशा पटानी, तब्बू, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ और नोरा फतेही भी हैं।
प्रमोशन में कैटरीना का दिलकश अंदाज, ब्लू सिल्क आउटफिट में ढा रही हैं कहर
Loading...