नई दिल्ली : प्रमोद कुमार मिश्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। बुधवार को एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि कुमार मिश्रा ने बुधवार को अपना नया कार्यभार संभाल लिया है। मिश्रा प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव थे और कैबिनेट मंत्री के रैंक का पद संभाल रहे थे। हाल ही में, नृपेंद्र मिश्रा ने प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया था। मोदी ने उनसे दो हफ्ते तक पद पर बने रहने के लिए कहा था। बता दें कि नरेंद्र मोदी इस साल चुनाव जीतने के बाद जब दूसरी बार प्रधानमंत्री बने तो उनके शुरुआती कामों में एक काम था भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नृपेंद्र मिश्रा को दोबारा पीएमओ में प्रधान सचिव नियुक्त करना। हालांकि वर्ष 2014 जब उन्हें पहली बार इस पद पर नियुक्त किया गया था, तब कई राजनीतिक दलों ने इसका विरोध किया था। अब नृपेंद्र मिश्रा ने इस्तीफे दे दिया है। बुधवार को एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि कुमार मिश्रा ने बुधवार को अपना नया कार्यभार संभाल लिया है। मिश्रा प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव थे और कैबिनेट मंत्री के रैंक का पद संभाल रहे थे। हाल ही में, नृपेंद्र मिश्रा ने प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया था। मोदी ने उनसे दो हफ्ते तक पद पर बने रहने के लिए कहा था।
प्रमोद कुमार मिश्रा को मिली प्रधानमंत्री के नये प्रधान सचिव की जिम्मेदारी, संभाला कार्यभार
Loading...