मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म राधे श्याम 14 जनवरी को रिलीज होगी। प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘राधे श्याम’ को लेकर चर्चा में हैं।
प्रभास ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है।पोस्टर में प्रभास ग्रे कोट पैंट में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ब्लैक शूज पहने हुए हैं। प्रभास ने हाथ में सूटकेस पकड़ा हुआ है। प्रभास सड़क पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
प्रभास ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “मेरी रोमांटिक फिल्म ‘राधे श्याम’ आप सभी को दिखाने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। राधे श्याम की ब्रांड न्यू रिलीज डेट 14 जनवरी 2022।” फिल्म ‘राधे श्याम’ में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी।