ब्रेकिंग:

प्रधानमंत्री राजनीति के आखिरी पड़ाव में सही जगह काशी नगरी पहुँचे: अखिलेश यादव


अनुज पांडेय, इटावा/ मैनपुरी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर कहा यह अच्छी बात है और काशी अध्यात्म नगरी है। रहने वाली जगह है और राजनीति के आखिरी पड़ाव में प्रधानमंत्री  का वही रहना ठीक है। क्यो कि प्रदेश व अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने इटावा के सारे विकास कार्यों को रोक दिया है।
सैफई के संतोष यादव के पुत्र हिमांशु यादव ‘सोनू’ के शादी समारोह में ग्रीन बैली रिसोर्ट इटावा में भाग लेने आए अखिलेश यादव ने पहुंचकर वर वधू को आशीर्वाद दिया। सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सैफई के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में प्रदेश के कोने-कोने से आए समाजवादी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी समस्या सुनी इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में बिजली सस्ती थी और अब प्रदेश में बिजली महंगी हो गई है। जनपद एटा में बिजली का कारखाना का काम पूरा नहीं हो सका है इटावा में सारे विकास का रोक दिए हैं मुख्यमंत्री ने इटावा के साथ भेदभाव किया है। देश व प्रदेश में महंगाई चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि भाजपा की पिछली सरकार में जब अटल बिहारी वाजपेई प्रधानमंत्री थे तो उस समय उनकी योजना से सैफई में स्टेडियम बनाया गया था  जो आधे अधूरे पड़े हैं जो सुविधा सरकार को देनी चाहिए थी वह नहीं दी उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार में बनी जेल का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री आये थे लेकिन उद्घाटन होने के बाद भी जेल को अभी तक चालू नहीं कराया जा सका।  लायन सफारी, एनिमल सफारी भी अभी तक चालू नहीं हो पाई है विकास की गति रोक दी गई है। उन्होंने कहा कि सैफई में ऐसा क्रिकेट स्टेडियम है जहां पर आईपीएल मैच खेले जा सकते थे लेकिन नहीं कराए जा रहे हैं। किसान खाद के लिए लाइन में लगा हुआ है सरकार जवाब नहीं दे पा रही है। किसान को सरकार में बिजली की सख्त जरूरत है और सरकार पूरा करने में नाकाम है। सरसों के तेल की महंगाई से आम जनता बुरी तरह कराह रही है। अब की बार प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाने जा रही है। उत्तर प्रदेश में बड़ा बदलाव होने जा रहा है क्योंकि सरकार में किसान नौजवान शिक्षक व्यापारी हर वर्ग के लोग सरकार में दुखी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री की तरफ इशारा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने ही लोगों को पैदल कर दिया है एक को पैदल कर दिया तो दूसरे को स्टूल पर बैठा दिया है। भारतीय जनता पार्टी की अंदरूनी लड़ाई है उन्हें पता है अबकी बार जनता भाजपा को हटा कर ही दम लेगी उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह कृषि कानून अगर पहले वापस ले लिया जाता तो 700 किसानों की जान नही जाती। और इतना बड़ा आंदोलन नहीं होता। उत्तर प्रदेश में चुनाव को देखते हुए कृषि कानून वापस लिया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का जाने का मतलब देश के राष्ट्रपति का जाना देश के प्रधानमंत्री का जाना तय होता है। कृषि कानून बापसी का फैसला पंजाब के चुनाव को लेकर लिया गया है। इस सरकार में किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के खजाने में क्या कमी उन्होंने कहा अगर सरकार चाहे तो किसान को 5- 10 करोड की मदद भी दे सकती है लेकिन कोई मदद नही की गई। 
उन्होंने कहा कि लखनऊ मे पुलिस मुख्यालय में सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक आये थे। उन्होंने पुलिस मुख्यालय की बनी हुई बिल्डिंग की बहुत तारीफ की वह सपा सरकार का प्रोजेक्ट था जिसमें 1000 करोड़ रुपए की लागत आई थी उन्होंने कहा कि  समाजवादी पार्टी की सरकार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। वहीं भाजपा सरकार में लूट हत्या बलात्कार ने उद्योग का दर्जा ले लिया है जो खूब फल-फूल रहा है

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com