ह्यूस्टन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेक्सास के ह्यूस्टन में आयोजित हुए ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में शरीक होने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह भारत के सच्चे मित्र हैं और उनकी इस कार्यक्रम में मौजूदगी भारत और अमेरिका के रिश्तों के लिए ऐतिहासिक क्षण है। मोदी ने आज ट्वीट कर बताया, हाउदी मोदी कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति भारत और अमेरिका के संबंधों के लिए ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने बताया, “राष्ट्रपति पद पर बैठने के समय से ही आप भारत और भारतीय समुदाय के सच्चे मित्र रहे हैं। आपका इस कार्यक्रम में शामिल होना भारत और भारत के लोगों के प्रति आपका सम्मान दर्शाता है। प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि ह्यूस्टन के खास पल हमेशा उनकी यादों में रहेंगे।” श्री मोदी ने कहा, “ह्यूस्टन के ये खास पल हमेशा मेरी यादों में रहेंगे। मैं इस कार्यक्रम में आने के लिए आप सभी का धन्यवाद देता हूं। यह कार्यक्रम जीवंत था और इसने भारतीय संस्कृति की विशेषताओं तथा भारतीय प्रवासी की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया।” प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम के बाद यहां से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो गए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, “अलविदा टेक्सास, ह्यूस्टन की अभूतपूर्व और ऐतिहासिक यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न्यूयॅार्क के लिए रवाना हो गए जहां वह संयुक्त राष्ट्र महासभा की 74वीं बैठक को संबोधित करेंगे और अन्य बहुपक्षीय तथा द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगे।”श्री मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेंगे और इस बैठक को संबोधित करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड को धन्यवाद देते हुए कहा- ट्रंप की उपस्थिति ऐतिहासिक क्षण
Loading...