ब्रेकिंग:

प्रधानमंत्री मोदी ने प्यासे बुंदेलखंड के लिए कुछ नहीं किया: अखिलेश यादव

झांसी: सपा प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि गुजरात के कच्छ की खुशहाली की कहानी सुनाकर गये प्रधानमंत्री ने प्यासे बुंदेलखंड की दुश्वारी दूर करने के लिए कुछ नहीं किया. अखिलेश ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा कि कुछ ही दिन पहले यहां आये मोदी गुजरात के जलसंकटग्रस्त कच्छ की कहानी सुनाकर गये थे. कह रहे थे कि जहां पर कभी लोगों को पानी नहीं मिलता था, अब वहां के लोगों का जीवन बदल गया है. मगर, सचाई यह है कि उन्होंने प्यासे बुंदेलखंड के लिए कुछ भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि चौकीदार वाली बात बाद में आयेगी, लेकिन सोचो, क्या आप लोग वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी के वादों को भूल गये हैं.

हम झांसी और आसपास के लोगों से पूछना चाहते हैं कि पिछले पांच साल में आपके जीवन में क्या बदलाव आया. सपा अध्यक्ष ने क्षेत्रीय भाजपा सांसद उमा भारती पर निशाना साधते हुए कहा याद कीजिये वह पानी वाले विभाग की मंत्री थीं. उनके पास गंगा सफाई की जिम्मेदारी थी, कहा था कि अगर गंगा साफ नहीं हुई तो वह पता नहीं क्या कर देंगी, हम कह भी नहीं सकते. खैर अभी तो बुंदेलखण्ड में पानी नहीं है. डूबने के लिये तुम्हें कहीं और जाना होगा. उनकी हिम्मत नहीं पड़ी कि अपनी झांसी की जनता का सामना कर लें.श् उन्होंने कहा श्एक अपने प्रदेश में बाबा मुख्यमंत्री भी हैं. पहली बार जब बाबा मुख्यमंत्री आपके यहां आये थे,

तो बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे बनवाने और झांसी में मेट्रो स्टेशन बनवाने की बात कहकर गये थे. कल तक तो हमें बाबाओं पर बहुत भरोसा था लेकिन अब पता नहीं हमें उन पर भरोसा रहेगा या नहीं. आप लोग बताइये कि कहां है मेट्रो स्टेशन ? हम भी मेट्रो पर बैठना चाहते हैं. अखिलेश ने कहा कि हमारे बाबा मुख्यमंत्री सड़क और एक्सप्रेसवे के बारे में कुछ नहीं जानते. उन्होंने कहा कि हम बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे बना देंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की पिछली सपा सरकार ने झांसी में विकास कार्यों के लिए जितना धन देना था, दे दिया लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं की है.

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com