जम्मू- कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में चुनाव अभियान का बिगुल भी बजा देगी। जम्मू संभाग में मोदी 35 हजार और कश्मीर संभाग में नौ करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन करेंगे। ऐसे में भाजपा प्रधानमंत्री के दौरे को सफल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह जम्मू में डेरा डालकर मोदी के दौरे व रैली की तैयारियों को देख रहे हैं। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना के अनुसार मोदी की रैली में करीब दो लाख लोग जुटेंगे।
प्रधानमंत्री जम्मू के अलावा लेह और श्रीनगर भी जाएंगे। उनके दौरे से भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में चुनाव का बिगुल भी बजा देगी। जम्मू संभाग में 35 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा यहां की जनता को मिलने जा रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना प्रदेश नेताओं के साथ वीरवार को लेह और कश्मीर का दौरा करेंगे। वह वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और भाजपा नेताओं से तैयारियों पर चर्चा भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों में जुटी भाजपा ने जम्मू से विजयपुर तक बैनर व पोस्टर लगा दिए हैं और यह सिलसिला भी आगामी दिनों भी ओर बढ़ेगा। महारैली वाले दिन भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी के झंडे भी दिए जाएंगे।