ब्रेकिंग:

प्रधानमंत्री ने व्यापारियों का रखा है विशेष ध्यान : नरेश अग्रवाल

राहुल यादव, लखनऊ  । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला एवं शहर अध्यक्षों की बैठक मैरियाड बैंकट्स हाल लखनऊ में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा प्रदेश और देश के विकास में व्यापारियों के योगदान को भूलाया नहीं जा सकता है । व्यापारियों की जी तोड़ मेहनत की बदौलत हमारी अर्थ व्यवस्था में मजबूती आती है । यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी ने व्यापारियों के हित में कार्य किया है और उनकी उन्नति में हमेशा उनकी मदद की है ।  अग्रवाल ने कहा कि  प्रधान मंत्री  ने लीक से अलग व्यापारियों का विशेष ध्यान रखा हैं । क्योकि वो जमीनी हकीकत जानते हैं ।  व्यापारियों ने कोरोना काल के समय में पूरे प्रदेश एवं देश में जन सेवा मे बहुत योगदान दिया है साथ ही अग्रवाल ने कहा की व्यापारियों को जीएसटी में जो समस्या आ रही है उनके निस्तारण हेतु भरोसा दिलाया और कहा कि वित्त मंत्री से इस विषय पर बात करेगें और जीएसटी की कमियों को दूर किया जाएगा । साथ ही अग्रवाल ने प्रदेश में कोरोना काल के समय प्रदेश सरकार द्वारा जो सराहनीस कार्य किए गये व प्रदेश में जो कानून व्यवस्था बहतर हुई है जिससें व्यापारियों व प्रदेश की जनता में संतोष व्याप्त हुआ है उसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया । अग्रवाल ने गाजियाबाद में 23 मई , बनारस में 6 जून , एवं लखनऊ में 20 जून 2021 में विशाल व्यापारी सम्मेलन का आयोजन करने की भी बात कही जिसमें पूरे प्रदेश के व्यापारी सम्मलित होगें एवं संगठन के समस्त पदाधिकारीयों को निर्देश दिया की वर्तमान में प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनाव में भाजपा का समर्थन करे व पार्टी की नीतियों को जन – जन तक पहुंचाये साथ ही संगठन को मजबूत करने हेतु तहसील स्तर पर काम करें । और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक  नितिन अग्रवाल ने की और कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व सदस्य प्रदेश कार्यसमिति भाजपा  बृजेश शुक्ला ने किया । बैठक को सम्बोधित करने वालों में कार्यवाहक अध्यक्ष  आनन्द अग्रवाल ,  पुष्पेन्द्र अग्रवाल ,  अचल अग्रवाल ,  अमित अग्रवाल ,  सतनाम सेठी ,  अशोक अग्रवाल ,  जगदीश अग्रहरि ,  कृष्ण गोपाल मित्तल ,  राजकुमार अग्रवाल ,  शरद अग्रवाल ,  पवन अग्रवाल ,  अनूप गर्ग , विवेक सेठ ,  मनोज शुक्ला ,  मनोज मिश्रा ,  झब्बूलाल तिवारी ,  हिमांशु पाल आदि लोगो ने सम्बोधित किया ।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com