ब्रेकिंग:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अखिलेश, मायावती और अजीत सिंह की सभा की तारीख और स्थान तय

वाराणसी। भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के खिलाफ बनारस में विपक्षी दलों की घेरेबंदी अब तेज हो रही है। एक तरफ जहां प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशी अजय राय के लिए एक-दो दिन के भीतर बनारस पहुंच रहे हैं। वहीं सपा-बसपा गठबंधन की प्रत्याशी शालिनी यादव के लिए गठबंधन के दिग्गजों का जमावड़ा भी होने जा रहा है। खुद अखिलेश यादव, मायावती और रालोद अध्यक्ष अजीत सिंह शालिनी के समर्थन में सभा करने पहुंचने वाले हैं।सपा के महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमों मायावती और रालोद अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह 16 मई को बनारस पहुंच रहे हैं।

ये तीनों बीएचयू के पास सीर गोवर्धनपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। तिथि और स्थान तय कर लिया गया है। पार्टी इस जनसभा को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से लगी है। सपा की ही तरह बसपा के नेता भी जुटे हैं इस रैली को सफल बनाने के लिए। ऐसे में माना यह जा रहा है कि अंतिम चरण के मतदान 19 मई से 48 घंटे पहले बंद होने वाले प्रचार से ठीक पहले गठबंधन अपनी ताकत का एहसास कराने की रणनीति पर काम कर रहा है। ठीक उसी तरह से जैसे 2017 के विधासभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार बंद होने से पहले अखिलेश और राहुल गांधी ने लंबा रोड शो किया था। यह दीगर है कि उसका असर चुनाव परिणाम पर चाहे जो पड़ा हो पर इस दफा पार्टी की पूरी कोशिश है कि न केवल प्रचार बल्कि मतदान के दिन भी गठबंधन के सारे वोट डलवाए जाएं।

Loading...

Check Also

लखनऊ छावनी में मनाया गया सशस्त्र भूतपूर्व सैनिक दिवस

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सूर्या कमान के तत्वाधान में लखनऊ छावनी में 9वां …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com