ब्रेकिंग:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बन रही बायोपिक का उमर अब्दुल्ला ने उड़ाया मजाक, ‘मनमोहन’ को मिले अनुपम खेर तो ‘बेचारे पीएम मोदी’ को विवेक ओबरॉय से ही सब्र करना पड़ा

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बन रही बायोपिक का मजाक उड़ाया है. अब्दुल्ला ने टि्वटर पर ‘पीएम नरेंद्र मोदी’और ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की तुलना करते हुए कहा कि ‘जिंदगी इंसाफ नहीं करती’. उन्होंने पीएम को ‘बेचारा’ कहते हुए कहा कि अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह की भूमिका निभाई, जबकि पीएम मोदी की भूमिका विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सलमान खान पीएम मोदी की भूमिका में होते तो मजा आता. अमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘जिंदगी इंसाफ नहीं करती… डॉ. मनमोहन सिंह की भूमिका अनुपम खेर निभा रहे हैं. बेचारे मोदीजी को विवेक ओबेरॉय से ही सब्र करना पड़ा. सलमान खान होते तो क्या मजा आता.’बता दें,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी का फर्स्ट लुक पोस्टर सोमवार को ही जारी किया गया है. ‘पीएम नरेंद्र मोदी को ‘सरबजीत’ और ‘मैरी कौम’ जैसी बायोपिक बना चुके ओमंग कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. कुछ दिन पहले फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने फिल्म को लेकर डिटेल्स जारी की थी, और फिल्म को लेकर जबरदस्त सुगबुगाहट पैदा हो गई थी. फिल्म के पोस्टर को  23 भाषाओं में रिलीज किया गया है. पोस्टर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रिलीज किया है. फिल्म की टैगलाइन हैः ‘देशभक्ति ही मेरी शक्ति है.’ फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई राजनैतिक मायने निकाले जा रहे हैं. पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आधारित फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर को लेकर पहले ही माहौल गर्माया हुआ है. हालांकि अब सबकी नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बायोपिक पर है क्योंकि इसमें उनके जीवन की कई घटनाओं को दिखाया जाएगा, और इस पर विरोधियों की नजर रहेगी.

Loading...

Check Also

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर रेलवे के 151 स्टेशन बनेंगे आधुनिक

सूर्योदय भारत समाचार, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2023 में शुरू किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com