लखनऊ : नरेंद्र मोदी गुरुवार को नेपाल के दो दिन के दौरे पर रवाना हुए। वे काठमांडू में बे ऑफ बंगाल फॉर मल्टीसेक्टोरल टेक्नीकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन (बिम्सटेक) की बैठक में हिस्सा लेंगे। बिम्सटेक की इस चौथी बैठक में बातचीत का एजेंडा सुरक्षा और आतंकवाद हो सकता है। आपसी संपर्क और आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा हो सकती है। बिम्सटेक की बैठक के इतर मोदी बिम्सटेक नेताओं से भी चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह चौथा नेपाल दौरा है। मोदी ने 2014 में पहला नेपाल दौरा किया था। उनसे पहले 17 साल तक भारत से कोई प्रधानमंत्री नेपाल नहीं गया था। बिम्सटेक की दो दिन की बैठक 30-31 अगस्त को होनी है। इसके सात सदस्य देश हैं जिसमें भारत, बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड, श्रीलंका, भूटान और नेपाल शामिल हैं। बिम्सटेक में दुनिया की 22% आबादी आती है और इसकी जीडीपी 2.8 ट्रिलियन डॉलर है।
मोदी ने कहा नेपाल के प्रधानमंत्री से मुलाकात अहम : , “नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से अहम होगी। इसमें मई 2018 के बाद से द्विपक्षीय रिश्तों में कितनी प्रगति हुई, इस पर चर्चा होगी। बिम्सटेक समिट में जाने का मकसद भारत के पड़ोसी और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के साथ मजबूत रिश्ते बनाना है। बैठक में बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में आपसी सहयोग, शांति और व्यापार बढ़ाने पर जोर रहेगा।” मोदी और ओली पशुपति नाथ मंदिर परिसर में नेपाल भारत मैत्री धर्मशाला का भी उद्घाटन करेंगे