राहुल यादव, लखनऊ । राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी ने प्रदेश सरकार के सम्भावित विस्तार पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विस्तार की प्रक्रिया जनहित में न होकर भूले बिसरे भाजपाइयों और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लिए होगी ताकि ऐसे चहेते लोगों को भी कुछ महीने सत्ता का मजा चखने और बाद में भूतपूर्व लिखने के रुप में होगा।उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि भाजपा को यह समझना होगा कि यह उत्तर प्रदेश की पब्लिक है सब जानती है l सरकार बनने के बाद तीन साल तक मौका देती है और चौथे वर्ष में मूल्यांकन के आधार पर रिपोर्ट कार्ड तैयार करती है और उसी कार्ड के अनुसार आगामी चुनाव में वोट करती है तथा अन्तिम वर्ष में दिखाये गए सब्जबाग अथवा लालीपाप का कोई भी प्रभाव जनता के मूल्यांकन का भाग नहीं बनता और सत्ता से बेदखल कर देती है जो कि अब आने वाले विधान सभा चुनाव में भाजपा के साथ करेगी l त्रिवेदी ने कहा कि इन डबल इंजन की सरकारों ने मानव जीवन और मानवता से खिलवाड़ किया है।उन्होंने कहा कि सरकारों के गठन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के हालात उजागर होना शुरू हो गए थे।अनेकों बार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया में स्ट्रेचर जैसी चीजों के अभाव में लोगों के कन्धों और ठेलों पर मरीजों को ले जाते दिखाया गया।राष्ट्रीय लोकदल ने भी इस विशेषता को कई बार उजागर किया डाक्टरों और दवाओं का अभाव जग जाहिर है।उन्होंने कहा कि लापरवाही का खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ा।प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार झूठे आँकड़े देती रही और लोग अकाल मृत्यु से अपने परिजनों से दूर होते गए।दवाओं और अन्य सुविधाओं को दरकिनार करते हुए इस सरकार ने मरीजों को आक्सीजन तक उपलब्ध न करा सकी।हर स्तर पर आग लगने के बाद सरकार ने कुआँ खोदने का आश्वासन देकर जनता को भ्रम में डालकर देश में लाखों लाशों के अम्बार लगा दिए।गंगा माँ को स्वच्छता न देकर प्रदूषित अवश्य कर दिया। रालोद प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि आपदा में भी जनता को सहायता पहुँचाने के स्थान पर उसे लूटने का कुचक्र सरकारों द्वारा किया गया।डीजल पेट्रोल से लेकर गैस सिलेंडर और आम जरूरत की वस्तुओं के भाव आसमान छूते रहे।एक करोड़ नौकरियां मिलने के बजाय चली गईं।करोड़ों मजदूर बेरोजगारी झेल रहे हैं जो कि सरकार की ही अनदेखी का परिणाम है। त्रिवेदी ने कहा कि वर्ष 2022 में प्रदेश की जनता किसानों और मजदूरों की सरकार बनायेगी जो कि इस पूँजीवादी सरकार की विदाई और किसान मसीहा चौ.चरण सिंह के सपनों का भारत बनाने का एक सशक्त कदम होगा।
प्रदेश सरकार का सम्भावित विस्तार भूले बिसरे चहेते लोगों को भी कुछ महीने सत्ता का मजा चखने और बाद में भूतपूर्व लिखने के रुप में होगा: सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी
Loading...