ब्रेकिंग:

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध पर सख्त हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिले के सभी SSP को लगाई फटकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध पर सख्त होते हुए जिले के सभी एसएसपी को फटकार लगाई है। योगी ने बीते दिनों लखनऊ के विभूतिखंड में दिनदहाड़े हुई कैशियर की मौत पर भी कड़ी नाराजगी जताई। योगी ने कैशियर की मौत मामले में लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी से सवाल किया कि अब तक इस मामले की जांच कहां तक पहुंची है। जिस पर एसएसपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके साथ ही योगी ने कहा कि 15 सिपाहियों को छुट्टी देने वाले विभूतिखंड थाने के इंस्पेक्टर मथुरा राय को अभी तक निलंबित क्यों नहीं किया गया?

योगी की फटकार के घंटे भर के अंदर एसएसपी ने विभूतिखंड के निवर्तमान इंस्पेक्टर मथुरा राय को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। बता दें कि इंस्पेक्टर मथुरा राय से रविवार रात विभूतिखंड थाना का चार्ज छीनकर एसएसपी ने उन्हें क्राइम ब्रांच भेज दिया था। सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास जब हत्या व लूटकांड हुआ था, इंस्पेक्टर मथुरा राय थाने में मौजूद रहकर लिखापढ़ी के कुछ काम निपटा रहे थे। हत्या व लूट की जानकारी के बाद भी उन्होंने घटनास्थल जाना जरूरी नहीं समझा और वारदात के करीब एक घंटे बाद थाना की जनरल डायरी में रपट संख्या 35 में 11.24 बजे अपनी रवानगी करा ली थी।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com