ब्रेकिंग:

प्रतिभा सिंह, ज्ञानेश्वर पाटिल ने लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा में दो नये सदस्यों ने निचले सदन की सदस्यता की शपथ ली जिसमें हिमाचल प्रदेश में मंडी सीट से प्रतिभा सिंह और मध्य प्रदेश में खंडवा सीट से ज्ञानेश्वर पाटिल शामिल हैं।

सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने हाल में हुए उपचुनाव में निर्वाचित इन नये सदस्यों से शपथ ग्रहण आग्रह किया । इसके बाद प्रतिभा सिंह और ज्ञानेश्वर पाटिल ने सदस्यता की शपथ ग्रहण की।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस पार्टी से मंडी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की थी।

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में मंडी सीट से भाजपा के रामस्वरूप शर्मा निर्वाचित हुए थे जिनके कथित तौर पर खुदकुशी करने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ।

मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट से 2019 में निर्वाचित हुए नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव हुआ जिसमें भाजपा के ज्ञानेश्वर पाटिल ने जीत दर्ज की ।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com