भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और राष्ट्रीय चयनकर्ता सबा करीम को रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग टीम दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिभा खोज प्रमुख नियुक्त किया गया। सबा जनवरी तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के क्रिकेट संचालन महाप्रबंधक थे। सबा ने भारत की ओर से 34 वनडे और एक टेस्ट मैच खेला जिसके बाद आंख में चोट के कारण उनका करियर खत्म हो गया।
सबा ने अपनी नई नियुक्ति के संदर्भ में कहा, ‘‘दिल्ली कैपिटल्स के प्रतिभा खोज अधिकारी के रूप में अपनी भूमिका शुरू करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।’’उन्होंने कहा, ‘‘वर्षों से आईपीएल से इतने सारे प्रतिभावान खिलाड़ी सामने आए हैं और विश्व स्तरीय मुकाबले देखने को मिलते हैं। दिल्ली कैपिटल्स काम करने के लिए रोमांचक टीम है और मैं उन्हें उनकी प्रगति में मदद करने के लिए उत्सुक हूं।’’