लखनऊ। राजधानी में प्रतिबंधित प्लास्टिक बेचने वालों के खिलाफ एक बार फिर से कार्रवाई शुरू हो गई है। बता दें कि अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सोमवार को प्लास्टिक पर प्रतिबंध संबंधी आदेशों का अनुपालन न करने के बारे में लखनऊ के नगर आयुक्त, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, वाणिज्य कर के उपायुक्त व सहायक आयुक्त और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव से तीन दिन में आख्या मांगी। आपको बता दें कि अपर मुख्य सचिव ग्रह के सख्त आदेश के नगर निगम प्रशासन जाग उठा है।
वहीं हजरतगंज क्षेत्र में नगर निगम के अधिकारी, प्रवर्तन दल टीम, सीडीओ, एसडीएम के साथ स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी शुरू की गई। जानकारी के मुताबिक हजरतगंज की सभी दुकानों और कपड़ों के शोरूम में छापेमारी की गई, जहां कई दुकानों पर प्रतिबंधित प्लस्टिक मिलने पर नगर निगम टीम ने 25 से 30 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। अपर मुख्य सचिव गृह ने निर्देश दिए कि 31 अगस्त के बाद किसी भी क्षेत्र में प्रतिबंधित प्लास्टिक बेचे जाने की सूचना मिली, तो संबंधित थानाध्यक्ष, नगर निगम के क्षेत्रीय अधिकारी, वाणिज्य कर के क्षेत्रीय अधिकारी और संबंधित क्षेत्र के मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी को संयुक्त रूप से जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।