ब्रेकिंग:

प्रतिदिन इस खलनायक की प्रेग्नेंट वाइफ का हाल चाल पूछने फोन करते हैं बाहुबली प्रभास

एक्टर नील नितिन मुकेश 2017 में आई फिल्म गोलमाल अगेन में खलनायक की भूमिका में नजर आए थे। अब दो साल बाद एक बार फिर वह साउथ के सुपरस्टार और बाहुबली फेम एक्टर प्रभास की मूवी साहो में विलेन के किरदार में नजर आएंगे। नील नितिन मुकेश ने जानी गद्दार से डेब्यू किया था और उसके बाद उन्हें कभी लीक से हटकर किरदार निभाने का मौका नहीं मिला। साहो 30 अगस्त को रिलीज हो रही है और उससे पहले नील नितिन ने एक इंटरव्यू में प्रभास के जुड़ी कई बाते शेयर की। नील नितिन मुकेश कई जानेमाने डायरेक्टर जैसे विशाल भारद्वाज, सूरज बड़जात्या और रोहित शेट्टी और श्रीराम राघवन के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। हालांकि, नील नितिन को इस बात का बहुत ज्यादा मलाल नहीं है। उन्होंने कहा कि “मैंने 15 से ज्यादा नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्ममेकर्स के साथ काम और उनसे बहुत कुछ सीखा है।

दुर्भाग्य से फिल्में सफल नहीं हुई लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि मैंने गलत फिल्में की। मूवी के हिट होने में कई चीजें वर्क करती हैं, लेकिन मुझे खुशी है कि इस इंडस्ट्री में 12 साल हो गए और लगातार काम मिल रहा है ” 37 साल के नील नितिन ने बताया कि श्प्रेम रत्न धन पायो में विलेन का किरदार निभाने के बाद उन्हें तेलगु फिल्म कत्थी ऑफर हुई और दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस प हिट रही। इसके बाद एक अवार्ड फंक्शन में सुजीत से मुलाकात हुई, जहां मुझे फिल्म कत्थी में शानदार एक्टिंग के लिए अवार्ड दिया गया। इसके बाद हम एक अच्छे दोस्त बन गए और एक दिन सुजीत ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया और साहो की स्क्रिप्ट सुनाई और जैसे ही मुझे खलनायक की भूमिका ऑफर की तो मैं खुशी से उछल पड़ा। क्योंकि, प्रभास सुपरस्टार हैं और यह तीन भाषाओं में रिलीज होगी इसका मुझे पहले से ही पता था। नील नितिन मुकेश ने आगे कहा कि प्रभास तो सबके प्रिय हैं।

पहले दिन शूटिंग से पहले हमेशा सोचता था कि बाहुबली की सफलता के बाद प्रभास के साथ शूटिंग करना इतना आसान नहीं होगा, पता नहीं उनका को-एक्टर को लेकर दृष्टिकोण कैसा होगा? लेकिन, वह एक ऐसे सरल, डाउन-टू-अर्थ व्यक्ति हैं जो अपने सभी सह-कलाकारों के साथ बहुत सहज हैं। उन्होंने मेरे किरदार को बेहतर बनाने में बहुत मदद की। यही कारण है कि वह सबके प्रिय हैं। एक दिन जब हम लोग अबू धाबी में कुछ एक्शन दृश्यों की शूटिंग कर रहे थे और मैं अपने कमरे में था। लेकिन जैसे ही प्रभास को बता चला कि मेरी वाइफ प्रेग्नेंट है तो प्रभास मेरे कमरे में आए और उनके हाथ में मेरी पत्नी के लिए गिफ्ट था। इसके बाद हर दिन एक कॉल करके पत्नी का हाल चाल पूछते रहते हैं। यह कौन करता है? हर कोई अपनी दुनिया में बिजी है। लेकिन मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। मेरे पिता हमेशा कहते हैं कि जब कोई पेड़ बड़ा होता है तो वह धरती की ओर झुकना शुरू कर देता है। ऐसे ही प्रभास जितने बड़े स्टार हैं उतने ही विनम्र भी।

Loading...

Check Also

फरहान अख्तर ने ‘मनवत मर्डर्स’ में आशुतोष के प्रदर्शन की प्रशंसा की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ‘मनवत मर्डर्स’, जिसमें आशुतोष गोवारिकर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com