ब्रेकिंग:

प्रतापगढ़ में पत्रकार की हत्या के आरोपियों को किया जाए तत्काल गिरफ्तार, परिवार को दी जाए आर्थिक सहायता- प्रियंका गांधी वाड्रा, 15 जून को परिवारजनों से मिलेगा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

       

राहुल यादव, लखनऊ। प्रतापगढ़ में एबीपी के जिला संवाददाता सुलभ श्रीवास्तव का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के मामले में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने कहा है कि प्रदेश में पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं। उत्तर प्रदेश में लगातार पत्रकार व पत्रकारिता पर हमले हो रहें हैं! जिस पत्रकार ने शराब माफियायों से जान का खतरा बताते हुए 12 जून को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज से सुरक्षा की गुहार लगाई थी उस पत्रकार का 13 जून की रात को सड़क किनारे शव मिलना अपने पीछे कई सवाल खड़े करता है ! पुलिस भले ही इसे दुर्घटना बता कर क्रूर शासन और लचर प्रशासन को बचाने की कोशिश करे लेकिन सड़क किनारे अर्धनग्न अवस्था में मिला पत्रकार का शव अपनी कहानी खुद ही बता रहा है। कि यह हत्या है, योगी के शासन काल में अब तक प्रदेश भर में जहरीली शराब से सैकड़ो मौतें हुई हैं, ऐसे में शराब माफियाओं के खिलाफ खबर चलाने वाले पत्रकारों को अपनी जान बचाना मुश्किल हो रहा है। योगी सरकार बताए कि जब पत्रकार ने सुरक्षा मांगी थी तो सुरक्षा क्यों नहीं दी गई? सरकार स्पष्ट करे कि वो शराब माफियों के साथ है या निष्पक्ष पत्रकारों के साथ? कांग्रेस महासचिव ने मृतक पत्रकार के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि इस घटना की उच्च स्तरीय जाँच हो वा मृतक के परिजन को तत्काल 50 लाख का मुआवजा व आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए !

जनपद प्रतापगढ़ के कटरा रोड पर 13 जून, 2021 को एक इलेक्ट्रानिक चैनल के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के सम्बन्ध में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू-विधायक के निर्देश पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी का 6 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल 15 जून को प्रतापगढ़ पहुॅंचकर पीड़ित परिवारजनों से मिलकर उनसे घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करेगा व इस सम्बन्ध में स्थानीय प्रशासन से मिलकर पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने की मांग करेगा।
 जानकारी देते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी-पूर्व मंत्री ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल में सोहिल अख्तर अंसारी-विधायक, उपाध्यक्ष-उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी, प्रदेश महासचिव सुशील पासी, प्रदेश सचिव देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, जयकरण वर्मा, जिला कंाग्रेस कमेटी प्रतापगढ़ के अध्यक्ष बृजेन्द्र कुमार मिश्रा एवं उ0प्र0 युवा कंाग्रेस पूर्वी जोन के पूर्व अध्यक्ष नीरज त्रिपाठी शामिल रहेंगे।
 सिद्दीकी ने बताया कि यह प्रतिनिधि मंडल घटना की पूरी जानकारी प्राप्त करने के उपरान्त अपनी रिपोर्ट प्रदेश कंाग्रेस कमेटी को सौंपेगा।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com