ब्रेकिंग:

प्रज्ञा ठाकुर के नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहने पर हंगामा, बीजेपी का प्रज्ञा के बयान से किनारा, प्रियंका बोलीं- यह पर्याप्त नहीं

नई दिल्ली: नाथूराम गोडसे पर भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर हंगामा जारी है. हालांकि बीजेपी (BJP) ने प्रज्ञा के इस बयान से खुद को अलग कर लिया लेकिन फिर भी वह विपक्ष के निशाने पर है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मुद्दे पर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘बापू का हत्यारा देशभक्त? हे राम! खुद को अपने उम्मीदवार से अलग कर लेना ही काफी नहीं है. बीजेपी के राष्ट्रवादी दिग्गजों को तुम्हारा रुख साफ करने की हिम्मत है.’ दरअसल लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से सहयोगी ज़फर मुल्तानी ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले ‘नाथूराम गोडसे’ को लेकर एक सवाल पूछा था, जिसपर साध्वी ने विवादित बयान दिया. साध्वी ने कहा था,

‘नाथूराम गोडसे देश भक्त थे, हैं और रहेंगे. उनको आतंकवादी कहने वाले लोग खुद के गिरेबान में झांक कर देखें, ऐसा बोलने वालों को इस चुनाव में जवाब दे दिया जाएगा.’ साध्वी के इस बयान पर सियासी गलियारों में हलचल मच गई थी और विपक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधा था. हालांकि नाथूराम गोडसे वाले बयान पर बीजेपी प्रज्ञा ठाकुर से सहमत नहीं है. प्रज्ञा ने प्रदेश अध्यक्ष से माफी मांगी और उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया. बता दें, इससे पहले प्रज्ञा ने कहा था आतंकवादी विरोधी दस्ते (एटीएस) प्रमुख करकरे ने मालेगांव विस्फोट मामले की जांच के दौरान उन्हें यातनाएं दी थीं और उनके शाप की वजह से ही करकरे की 26/11 आतंकवादी हमले में मौत हुई थी. इसके अलावा उन्होंने एक बयान दिया था कि 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में शामिल होने के लिये उन्हें अपने ऊपर गर्व है.

Loading...

Check Also

केजरीवाल की राह पर पीके के पदचिन्ह : अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : “बिहार का चुनाव हम 2025 में जीतना चाहते हैं या …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com