अशाेक यादव, लखनऊ। महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद बुधवार को पोस्टमॉर्टम किया गया है। उनको भू-समाधि दी जाने के लिए सभी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उनके पार्थिव शरीर को समाधि दिए जाने से पहले स्नान कराने के लिए संगम लाया गया। उनकी अंतिम यात्रा शुरू हो गई है।
महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को लेटे हनुमान मंदिर भी ले जाया जाएगा। इसी मंदिर के नरेंद्र गिरी महंत थे। गौरतलब है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और बाघंबरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि महाराज का शव प्रयागराज में संदिग्ध हालत में कमरे में फंदे से लटका मिला था।