ब्रेकिंग:

पोषण मिशन योजना की शुरुआत, योगी ने 40 बच्चों को खुद कराया भोजन

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राष्ट्रीय पोषण अभियान का शुभारंभ किया। पोषण अभियान के शुभारंभ में सीएम योगी के साथ मंत्री स्वाति सिंह और प्रमुख सचिव बाल विकास पुष्टाहार मोनिका एस गर्ग मौजूद रहे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कुपोषण की दर में कमी और रोकथाम, जन आंदोलन की रणनीति है। 1 से 30 सितंबर तक यह पोषण माह चलेगा। कार्यक्रम से पोषण स्वास्थ्य को लेकर लोगो में जागरूकता लाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में सीएम ने बच्चों पौष्टिक आहार परोसा, जिसमें शहजन की सब्जी से तैयार किया। पौष्टिक आहार और खिचड़ी, लड्डू, दाल, पूड़ी, शामिल रही। इस मौके पर एक बच्ची के जन्मदिन पर सीएम योगी की मौजूदगी में केक भी काटा गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन 4 सप्ताहवार होगा, जिसमें पहले सप्ताह-पुरुष भागीदारी सप्ताह, द्वितीय सप्ताह किशोरी सप्ताह, तृतीय सप्ताह बाल सप्ताह, चतुथ सप्ताह माता सप्ताह। इस पोषण माह का उद्देश्य छोटे बच्चो में ऊपरी आहार को बढ़ावा देना, उचित समय पर कुपोषण पर रोकथाम लगाई जा सके, बढ़ती उम्र के साथ शारीरिक मानसिक विकास हो, पर्याप्त प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स और ऊर्जा का बच्चो में संचार हो सके रखा गया है। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम योगी ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं सीएम योगी ने बच्चों को खुद पौष्टिक आहार की थाली परोस कर दी। वहीं 5 लाख 17 हजार किशोरियों को आज पौष्टिक आहार मुहैया करवाया जाएगा। इस दौरान बच्चों में मौजूद एक बच्ची का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केक काटकर जन्म दिन भी मनाया। फिर मुख्यमंत्री ने गर्भवती महिलाओ की गोद भराई की रस्म पौष्टिक थाली देकर की।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कुपोषण एक गंभीर समस्या है। इससे निपटने के लिए इस तरह के कार्यकर्म बेहद जरूरी है। इसके साथ ही पोषण अभियान का 1 वर्ष कैसा रहा, इसको लेकर एक मूल्यांकन रिपोर्ट का सीएम ने विमोचन किया। सीएम योगी ने बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान की एक पुस्तक का भी विमोचन किया। जुलाई अगस्त माह यूपी पुलिस ने बालिका सुरक्षा की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। फील्ड में आसानी से सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए सीएम योगी ने यथार्थ एप का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर इस विशेष समारोह में सबका हार्दिक स्वागत है। इस अवसर पर मैं पूरे प्रदेश वाशियों को हृदय से बधाई देता हूं। नए भारत के लिए पीएम मोदी का श्रेष्ठ भारत बनाने के संकल्प के साथ सबको जोड़ता है। विभाग अलग हो सकते है मार्ग अलग, लेकिन मंजिल सबकी एक। एक भारत श्रेष्ठ भारत का सबक लक्ष्य।

जब भारत का हर नागरिक हर बच्चा स्वस्थ रहेगा तब श्रेष्ठ भारत रहेगा। स्वच्छ भारत मिशन भी इस कड़ी का महत्वपूर्ण हिस्सा है। पीएम ने देश के अंदर कुपोषण के खिलाफ जंग का एलान किया। योजना सरकार की पहले से है उन योजना का ईमानदारी से कार्य होना जरूरी है। आम जन की सहभागिता भी बेहद जरूरी है। इंसिलिटीटिस के खिलाफ आम जन में हमारी सरकार से पहले भारी आक्रोश था। हमारे जनपद व्यापक रूप से इस बीमारी की चपेट में आते थे, लेकिन दो वर्ष के भीतर सभी विभागों ने मिलकर जो नतीजा दिया वो काबिले तारीफ है। सरकारों को प्राम्भिक समय मे मैन भी बहुत कोसा। मैं पहला सांसद था जिसने संसद में इस गंभीर बीमारी का मुद्दा उठाया।

व्यापक जागरूकता का पाठ सबसे महत्वपूर्ण , चौंकाने वाले आंकड़े। मौत के आंकड़े 66 से 6 पर आना , फिर यह आंकड़ा खत्म करना हमारा लक्ष्य। वह दिन दूर नहीं जब इंसिप्लिटिस से हम इन बच्चों को पूरी तरह बचा पाएंगे। तमाम बीमारियों से निपटने के लिए प्रदेश के तमाम विभाग मिलकर कार्य कर रहे है। कुपोषण के खिलाफ जंग है, बच्चे कुपोषित है तो हर बीमारी की चपेट में आएंगे। हर उम्र के बच्चों के लिए तमाम योजना है। यह अभियान देश को शशक्त और स्वस्थ बनाने का महत्वपूर्ण हिस्सा है। महीने भर चलने वाले इस अभियान में हर कुपोषित बच्चे को सुपोषित करना लक्ष्य है। समाज का हर जागरूक नागरिक अगर इस कार्यक्रम में योगदान देता है तो इसका लाभ सबको मिलेगा। इस पूरे अभियान के प्रति मेरी शुभकामना।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com