ब्रेकिंग:

पैसों की चकाचौंध में प्रियंका भूलीं अपना घर, पड़ोसियों ने लगवाई लाइट्स

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस हमेशा-हमेशा के लिए एक- दूसर के हो गए हैं। प्रियंका-निक ने बीते दिन यानि 1 दिसंबर को जोधपुर में कैथोलिक रीति रिवाज से शादी रचाई ली है। वहीं हाल ही में प्रियंका को लेकर एक खबर सामने आई है। बरेली की बेटी यानि प्रियंका की शादी जोधपुर में हो रही है लेकिन बरेली में उनके घर पर अंधेरा था। इतना ही नहीं बरेली वाले घर में शुक्रवार की शाम तक अंधेरा रहा जिसके बाद शनिवार को प्रशासन हरकत में गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने समाजसेवियों को प्रियंका के घर पर सजावट करने के लिए भेजा। प्रियंका का पुराना मकान बरेली के कुंवरपुर मोहल्ले में सिटी स्टेशन के ठीक सामने है। दरअसल, मकान में रह रहे केयरटेकर परमेश्वर राय पांडेय अकेले होने के कारण सजावट नहीं कर पाए थे।

जब मामला अफसरों के कान तक पहुंचा तो सिटी मजिस्ट्रेट ने राधेश्याम स्मृति समारोह आयोजन समिति से जुड़े लोगों से प्रियंका के घर पर सजावट करने को कहा। समाजसेवी कुलभूषण शर्मा, रामकृष्ण शुक्ला और डॉ. शशांक शुक्ला कई लोगों के साथ मिलकर प्रियंका के घर पर पहुंचे और सजावट करवाई। घर को सजता देख पड़ोसी भी मदद के लिए आगे आए। प्रियंका के पड़ोली राहुल राज सक्सेना ने कहा कि प्रियंका की शादी पर पर मोहल्ले में भी जश्न का माहौल है। इतना ही नहीं लोगों ने प्रियंका से शादी के बाद कम से कम एक बार बरेली जरूर आने की अपील की है। प्रियंका-निक आज यानि 2 दिसंबर को हिन्दू रीति रिवाज से शादी करेंगे। इस शादी में प्रियंका अबू जानी और संदीप खोसला के डिजाइन की हुई आउटफिट पहनेंगी। वहीं निक की बात करें तो वह राॅयल लुक में नजर आएंगे। निक पगड़ी पहनेंगे, तलवार लेंगे और अपनी दुल्हन को लेने घोड़ी पर आएंगे। प्रियंका-निक शादी के बाद दो रिसेप्शन देंगे। पहला रिसेप्शन फिल्मी इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए मुंबई में देेगे। वहीं दूसरा रिसेप्शन दिल्ली में होगा। इस रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल हो सकते हैं।

Loading...

Check Also

इतिहास रचते हुए बंगाली फिल्म बोहुरुपी 18 अक्टूबर से देशभर में रिलीज हो रही है

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : शिबोप्रसाद मुखर्जी और नंदिता रॉय द्वारा निर्देशित फिल्म बोहरूपी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com