फर्रुखाबाद। बीती रात पैदल जा रहे कंपाउंडर को तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कोहराम मच गया। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया। जबकि बाइक सवार दोनों युवक फरार हो गये। कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम विजाधरपुर निवासी 49 वर्षीय अनुपम तिवारी पुत्र शिवनारायण तिवारी कमालगंज के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में कंपाउंडर के पद पर कार्यरत थे। बीते शुक्रवार को देर शाम वह कोतवाली क्षेत्र के रखा रोड स्थित एमआर कोल्ड के सामने से पैदल आ रहे थे। तभी पीछे से आये तेज रफ्तार बाइक सवारों ने उनको जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। उन्हें डायल 100 पुलिस ने लोहिया अस्पताल भेजा।
जंहा ईएमओ डॉ० राजकिशोर ने मृत घोषित कर दिया। अनुपम की मौत की खबर घर पर आते ही कोहराम मच गया। उनकी पत्नी अलका उर्फ आलोक तिवारी,पुत्री सुप्रिया,पुत्र मयंक व हर्ष तिवारी का रो-रो कर हाल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने बाइक कब्जे में ले ली। मृतक के पुत्र मयंक ने पुलिस को तहरीर दी। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शिवम दुबे मौके पर पंहुचे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा को पूरे मामले से अवगत कराया। सेंट्रल जेल चौकी इंचार्ज दिनेश गौतम ने बताया की जाँच की जा रही है। बाइक कब्जे में ले ली गयी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।