सीतापुर। जिले के कमलापुर इलाके में मेहदौली गांव के निकट सुबह 22 वर्षीय युवक का शव पेड़ पर फांसी से लटका हुआ मिला। युवक कमलापुर इलाके के ही नारायणपुर का रहने वाला है और बीते कई वर्षों से दिल्ली में रहा था। थाना प्रभारी कमलापुर का कहना है कि युवक के पिता दिल्ली से आ रहे हैं, उनकी तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई होगी। कमलापुर थानाक्षेत्र के मेहदौली गांव के करीब गेहूं के खेत में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ पर गमछा से लटकते हुए शव को सुबह कुछ ग्रामीणों ने देखा। युवक काले व पीले रंग की टीशर्ट व काले रंग की पैट पहने हुए था। अज्ञात शव को लटकता देख आसपास इलाके के लोग जमा हो गए।
सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर कमलापुर संजीत सोनकर व उपनिरीक्षक रामऔतार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए। युवक के पास से एक फोन, एक रुमाल व कुछ अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने इसे कब्जे में ले लिया। शव की स्थितियों को देखकर हत्या के कयासों के बीच कुछ लोगों से पूछताछ की गई। देर शाम मृतक की पहचान इलाके के नारायणपुर निवासी पप्पू के रूप में की। इंस्पेक्टर कमलापुर संजीत सोनकर का कहना है कि युवक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थितियां स्पष्ट हो पाएंगी। परिवार के अन्य लोग दिल्ली में ही हैं। उनके आ जाने के बाद विधिक कार्रवाई को अंतिम रूप दिया जाएगा।