ब्रेकिंग:

पेट के बल सोना है सेहत के लिए सबसे खराब, जानिए 4 बेस्ट पॉजिशन

सिर्फ अच्छा खान-पान ही नहीं बल्कि पर्याप्त नींद भी अच्छी सेहत के लिए बहुत जरूरी है। जहां बड़ों को कम से कम 8 घंटे की नींद वहीं बच्चों के लिए 10 से 12 घंटे की नींद लेना बहुत जरूरी है। इसी के साथ आपके सोने की पोजिशन भी स्वास्थ पर असर डालती है। गलत पोजिशन आपको कमर गर्दन दर्द जैसी दिक्कतें दे सकता है। चलिए, आज हम आपको बताते हैं कि किस पोजिशन में सोना स्वास्थ के लिए बेस्ट है।
पीठ के बल सोना
पीठ के बल सोना काफी हद तक अच्छा माना जाता है क्योंकि इससे कमर में दर्द नहीं होती। अक्सर डाॅक्टर्स इस स्थिति में सोने की सलाह देते हैं। रीढ़ की हड्डी सीधी नेचुरल शेप में रहती है और गर्दन को भी सपोर्ट मिलता है। ऐसे सोने से सिरदर्द, गर्दन दर्द और बैक पेन जैसी समस्या की संभावना कम होती है।
बेस्ट पॉजिशन- बांयी करवट सोना
इस पॉजिशन को सबसे बेस्ट माना गया है क्योंकि ऐसे सोने से एसिडिटी और कब्ज की परेशानी नहीं होती है और इससे गर्दन व पीठ दर्द में भी काफी आराम मिलता है, जिन लोगों को यह समस्या हैं उन्हें ऐसे ही सोना चाहिए। आप चाहे तो आराम के लिए टांगों के बीच तकिया रख सकते हैं।
कमर के बल सोना
कमर के बल सोने के लिए घुटनों के नीचे तकिया लगाएं, इससे आपके लोअर बैक का कर्व बना रहेगा और दबाव कम पड़ेगा । अगर आप इस स्थिति में सोते हैं तो सिर के नीचे तकिया इस्तेमाल न करें क्योंकि सिर के ज्यादा मुड़ने से गर्दन दर्द की समस्या भी हो सकती है।
गर्दन के नीचे रखें तकिया
सिर के नीचे तकिया रखने की बजाए गर्दन के नीचे सॉफ्ट तकिया रखें। इससे आप की गर्दन को सपोर्ट और आराम मिलेगा। ऊंचा तकिए से सिर झुकाकर सोएंगे तो गर्दन में दर्द होगा।
गलत पोजिशन- पेट के बल सोना
बहुत से लोग पेट के बल सोते हैं लेकिन शायद वह यह नहीं जानते कि इस तरह सोने से कई हैल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। इससे बॉडी में सही तरीके से ब्लड सर्कुलेशन नहीं हो पता और बॉडी पॉश्चर खराब होता है जिससे बॉडी पेन होने लगती है।
सिर व गर्दन दर्द
पेट के बल सोने से गर्दन मुड़ जाती है जिससे ब्लड की सप्लाई सिर के अदंर सही तरीके से नहीं हो पाती है, जिससे सिरदर्द की समस्या शुरू हो जाती है। इससे गर्दन में भी दर्द शुरु हो सकता है।
बैक बॉन की शेप खराब व दर्द
इससे रीढ़ की हड्डी नेचुरल शेप में नहीं रह पाती है। इसी की वजह से लोगों को बैक पेन होने लगता है। यह दर्द सोते समय भी असहनीय हो सकता है।
झुर्रियां व पिंपल्स
पेट के बल सोने से चेहरा दबा रहता है। ऐसे में उसके चेहरे को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है जो झुर्रियां और पिंपल्स की वजह भी बन सकती है।
डाइजेशन प्रॉब्लम
पेट के बल सोने से डाइजेशन यानि खाना न पचने की भी समस्या हो सकती है।

Loading...

Check Also

केंद्रीय कैबिनेट ने पाली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देकर ऐतिहासिक धरोहर को नई पहचान दी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com