ब्रेकिंग:

पेट्रोल-डीजल में फिर उछाल, कई महानगरों में दाम नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मंगलवार को इस महीने 10वीं बार वृद्धि की गई और मुंबई में पेट्रोल 99 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया। दिल्ली और मुंबई समेत देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल की कीमत 27 पैसे तक और डीजल की 31 पैसे तक बढ़ाई गई जिससे इनके दाम नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गये हैं।

अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, मुंबई में पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 99.14 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। यह अनब्रांडेड पेट्रोल की कीमत है। ब्रांडेड पेट्रोल पहले से ही 100 रुपये के पार है। कंपनी का एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल आज मुंबई में 102.58 रुपये प्रति लीटर रहा।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 27 पैसे बढ़कर 92.85 रुपये प्रति लीटर हो गई। डीजल का मूल्य 29 पैसे बढ़कर 83.51 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। तेल विपणन कंपनियों ने 04 मई से अब तक 10 दिन कीमतों में वृद्धि की है जबकि पांच दिन दाम स्थिर रहे हैं। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 2.45 रुपये और डीजल 2.78 रुपये महंगा हो चुका है।

पेट्रोल की कीमत चेन्नई में 23 पैसे और कोलकाता में 25 बढ़कर क्रमश: 94.54 रुपये और 92.92 रुपये प्रति लीटर रही। डीजल की कीमत मुंबई में 31 पैसे, चेन्नई में 27 पैसे और कोलकाता में 29 पैसे बढ़ी। एक लीटर डीजल मुंबई में 90.71 रुपये, चेन्नई में 88.34 रुपये और कोलकाता में 86.35 रुपये का बिका। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com