ब्रेकिंग:

पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, जानिए नई कीमतें

सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने पांच दिन की शांति के बाद बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की जिससे वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल का दाम 91 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया और यहां रिकार्ड भाव से मात्र 27 पैसे नीचे है। मुंबई में आज पेट्रोल 91.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है जो चार अक्टूबर 2018 के रिकार्ड भाव 91.34 रुपये से मात्र 27 पैसे कम है।

तेल कंपनियों ने 29 दिन तक कीमतें स्थिर रहने के बाद दोनों ईंधन के दामों में 06 और 07 जनवरी को बढ़ोतरी की थी और इसके बाद पांच दिन कीमतें स्थिर थी। 6 और 7 जनवरी को पेट्रोल के भाव में कुल 49 पैसे प्रति जबकि डीजल 51 पैसे महंगा हुआ था। बुधवार को राजधानी में पेट्रोल और डीजल के भाव में 25 ..25 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद आज दिल्ली में पेट्रोल नये रिकार्ड स्तर 84.45 रुपये पर पहुंच गया। डीजल 74.63 रुपये प्रति लीटर हो गया।

7 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रिकार्ड 84.20 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थी। इससे पहले 4 अक्टूबर 2018 को राजधानी में पेट्रोल के दाम 84 रुपये प्रति लीटर के रिकार्ड स्तर पर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में नये वर्ष में कच्चे तेल के दाम में मजबूती का रूख है। तेल निर्यातक देशों का संगठन (ओपेक) मार्च में भी उत्पादन कटौती जारी रखने पर सहमत हो गया है जिससे कीमतों को बल मिला है।

आज दिल्ली में पेट्रोल 84.45 रुपये और डीजल 74.63 रुपये प्रति लीटर पर तथा मुंबई में पेट्रोल 91.07 रुपये लीटर और डीजल 81.34 रुपये लीटर तक पहुंच गया है. इसी प्रकार कोलकाता में 85.92 पेट्रोल रुपये और डीजल 78.22 रुपये लीटर तथा चेन्नई में पेट्रोल 87.18 रुपये और डीजल 79.95 रुपये लीटर तक पहुंच गया है।

Loading...

Check Also

बंधन लाइफ की बीमा सेवाएं अब उत्तर प्रदेश में बंधन बैंक की शाखाओं में उपलब्ध

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : देश की अग्रणी जीवन बीमा कंपनी, बंधन लाइफ ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com