ब्रेकिंग:

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी, जानिए अपने शहर में आज का रेट

नई दिल्ली। देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी हुई है। देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल 23-27 पैसे प्रति लीटर और डीजल 27-30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। दिल्‍ली में पेट्रोल का दाम 27 पैसे और डीजल का दाम 28 पैसे प्रति लीटर बढ़ा है। अब यहां कीमतें क्रमश: 96.93 रुपये प्रति लीटर और 87.69 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं मुंबई में पेट्रोल 103.08 रुपये और डीजल का दाम 95.14 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में आज पेट्रोल 96.84 रुपए और डीजल 90.54 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्‍नई में पेट्रोल 98.14 रुपएऔर डीजल 92.31 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

भोपाल में  पेट्रोल 105.13 रुपए और डीजल 96.35 रुपए प्रति लीटर, हैदराबाद में पेट्रोल 100.74 रुपए और डीजल 95.59 रुपए प्रति लीटर हो गया।

तेल की कीमतों में लगातार उछाल से सब्जी-अनाज से लेकर हर जरूरी सामान की कीमतें बढ़ चुकी हैं। शुक्रवार को तेल की कीमत बढ़ने से  बेंगलुरु में  पेट्रोल 100.17 रुपए और डीजल 92.97 रुपए प्रति लीटर, जयपुर में आज पेट्रोल 103.57 रुपए और डीजल 96.69 रुपए प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 99 रुपए और डीजल 93.01 रुपए प्रति लीटर, लखनऊ में  पेट्रोल 94.14 और डीजल 88.10 रुपए प्रति लीटर, गुरुग्राम में  पेट्रोल 94.69 रुपए और डीजल 88.29 रुपए प्रति लीटर, चंडीगढ़ में  पेट्रोल 93.22 रुपए और डीजल 87.34 रुपए प्रति लीटर और नोएडा में  पेट्रोल 94.25 रुपए और डीजल 88.18 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com