देश में पेट्रोल आैर डीजल के दाम में लगातार कटौती जारी है। आर्इआेसीएल से मिली जानकारी के अनुसार, आज पेट्रोल के दाम में 14 आैर डीजल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गर्इ है। जानकारों की मानें तो पेट्रोल आैर डीजल के दाम में एेसे ही कटौती जारी रही तो पेट्रोल एक बार फिर से 70 रुपए आैर डीजल 60 आैर 65 रुपए के आसपास आ सकता है। मौजूदा समय में भी पेट्रोल आैर डीजल के दाम पिछले तीन महीने में अपने सबसे निचले स्तर पर आ गए हैं। देश के चार प्रमुख महानगरों में से नर्इ दिल्ली, कोलकाता आैर मुंबर्इ में पेट्रोल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर की कटाैती की गर्इ है। इसके बाद इन तीनों महानगरों में पेट्रोल के दाम क्रमशः 76.38, 78.33 आैर 81.90 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं, वहीं दूसरी आेर चेन्नर्इ में पेट्रोल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुर्इ है। इसके बाद यहां पर पेट्रोल की कीमत 79.31 रुपए प्रति लीटर हो गर्इ है। पंजाब की बात करें तो जालंधर में आज पेट्रोल 81.54 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। अमृतसर में पेट्रोल 82.14 रुपए, लुधियाना में 82.00 रुपए और पटियाला में 81.94 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
आप भी पता करें आपके शहर में क्या है कीमत
आप भी अपने शहर की तेल की कीमत जानने के लिए iocl.com पर जा सकते हैं। यहां सभी शहरों के कुछ कोड दिए गए हैं, जिन्हें 9224992249 पर मैसेज कर अपने शहर की कीमत फोन पर जान सकते हैं।
पेट्रोल आैर डीजल के दामों में कटौती जारी, पेट्रोल 14 आैर डीजल 12 पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता
Loading...