नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा विपक्ष के कई अन्य नेताओं ने पेगासस स्पाइवेयर मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को स्थगन प्रस्ताव दिया है। कांग्रेस के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि राहुल गांधी तथा विपक्ष के नेताओ ने इस मुद्दे पर संसद में चर्चा करने की मांग की है।
पेगासस स्पाइवेयर मामले को विपक्ष ने गंभीर बताते हुए उसकी जांच की मांग की है लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है इसलिए आगे की रणनीति पर विचार के लिए आज विपक्ष के नेताओं ने एक बैठक बुलाई है जिसमे राहुल गांधी के भी मौजूद होने की उम्मीद है।
गौरतलब है कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल इस मामले की जांच की मांग कर रहे हैं और इस मुद्दे पर संसद में हंगामा हो रहा है। इस वजह से मानसून सत्र में एक दिन भी संसद में कामकाज नहीं हो सका है।